किसने कहा नक्सलियों के बच्चे भी आये एयर फ़ोर्स में…

अम्बिकापुर वायुसेना भर्ती रैली के दौरान वायुसेना के एयर मार्शल ओ.पी.तिवारी आज अंबिकापुर पहुचे इस दौरान उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की हम चाहते हैं की जनसंख्या के आधार पर हर क्षेत्र के लोग वायु सेना में ह्यो,लेकिन यहाँ लोगों की संख्या कम है। पहला टेस्ट रायपुर में किया था जिससे पता चला की यहाँ के बच्चो में काबिलियत है.. इस लिए यहाँ फोकस किया गया.. अगर यहाँ से 10 बच्चे भी जाएंगे तो वो हजारो को प्रभावित करेंगे.. हमारा उद्देश्य है की जो लोग नक्सलाइड है.. उनके बच्चों को एयर फोर्स में लाये.. ताकी उनसे प्रेरणा लेकर लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके..

उन्होंने कहा की जो किसी भी एग्जाम की तैयारी करते है वो इसे कर सकते है..कक्षा 9-10 की मैथ और केमेस्ट्री जो कर सकता है.. वो बड़े आराम से वायु सेना में भर्ती हो सकता है.. श्री तिवारी ने कहा की युवाओ को वायु सेना में अच्छा भविष्य है क्योकी एयरक्राफ्ट के विषय मे जो यहां सीखने को मिलता है वो किसी इंजीयरिंग कालेज में नही सिखाया जाता है।