करमा पर्व में दुर्घटनाओं का सिलसिला : 3 की मौत 3 घायल

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत 3 घायल

अम्बिकापुर (उदयपुर से क्रांति रावत)

रविवार की रात डांडगांव में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले करमा उत्सव में शामिल होने जा रहे लोग अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो गये। इन दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। दो गंभीर एवं एक घायल है। पहली घटना डांडगांव के अंधारझोरखा के आगे रात 11 बजे करीब हुई जिसमें बिलासपुर की ओर से रहे बोलेरो सवार ने करमा देखने जा रहे होंडा साईन बाईक क्र. सीजी15सीआर9755 में सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाईक में सवार युवक राधे दास उम्र 28 साल की मौके पर ही मौत हो गई मृतक जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदेई का रहने वाला था। वह अपने दो अन्य साथियों 18 वर्षीय पप्पू एवं राजेश के साथ करमा देखने जा रहे था तभी ये हादसा हुआ।

unnamed

घायलों को 108 की सहायता से ईएमटी कृष्णा एवं पायलट भागवत ने घायलों को त्वरित उपचार देते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर पहुंचाया । डाॅक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी पप्पू उर्फ संजय को नही बचाया जा सका एवं राजेश को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । घायल युवक राजेश की भी जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। दूसरी घटना में चकेरी के बाईक सवार युवक प्रदीप अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गई और वह घायल हो गया उसे भी 108 की सहायता से उदयपुर अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार जारी है। तीसरी घटना सोमवार की सुबह की है जिसमें ग्राम भिट्ठी के युवक डांडगांव करमा में शामिल हो जा रहे थे तभी सुबह 6 बजे करीब रिखी के स्कूल के पास  मोड़ में बाईक क्र. सीजी15सीभी7162अनियंत्रित होकर चट्टान से टकरा गई जिसमें बाईक चालक रामअवतार उर्फ भोला उम्र 20 वर्ष के सिर में गंभीर चोंटे आई एवं दूसरे युवक राजेश को मामूली चोंटे आयी है। इन युवकों को भी 108 संजीवनी एक्सप्रेस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर लाया गया गंभीर रामवतार को जिला चिकित्साल्य रेफर कर दिया।  क्षेत्र में इस तरह की लगातार दुर्घटनाओं से भय एवं शोक का माहौल व्याप्त है ।