इस वर्ष 25 पूर्व माध्यमिक शालाओं का हाई स्कूल में उन्नयन

ssss

 

 

 

रायपुर

राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के 08 जिले के विभिन्न विकासखण्डों में बच्चों की सुविधा  के लिए 25 पूर्व माध्यमिक शालाओं का दर्जा बढ़ाकर उन्हें हाई स्कूल में तब्दील करने का निर्णय लिया है। ये नये हाई स्कूल आगामी शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ प्रारंभ हो जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट में डेढ़ करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने बताया कि इससे विद्यार्थियों को उनके गांव-घर के नजदीक ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी। इनमें से जिला धमतरी के विकासखण्ड नगरी अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला छुही, जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला मरकाटोला पूर्व माध्यमिक शाला कोबा, जिला बस्तर (जगदलपुर) के विकासखण्ड बकावण्ड के अन्तर्गत कन्या पूर्व माध्यमिक शाला करपावण्ड, विकासखण्ड जगदलपुर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला नेतानार, पूर्व माध्यमिक शाला तिरिया, पूर्व माध्यमिक शाला हाटकचोरा, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड वाड्रफनगर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बड़कागांव, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड माकड़ी अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला जरण्डी तथा पूर्व माध्यमिक शाला भीरागांव, जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मरवाही अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला खुरपा तथा पूर्व माध्यमिक शाला धनपुर, विकासखण्ड पेण्ड्रा अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला कुदरी, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड घरघोड़ा अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला भालुमार, विकासखण्ड रायगढ़ अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक नदीगांव, पूर्व माध्यमिक शाला राजीवगांधी नगर (मिठठुमुड़ा) तथा पूर्व माध्यमिक शाला बंगुरसिंया, विकासखण्ड तमनार अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला बड़गांव और जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड मोहला अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला रानाटोला, पूर्व माध्यमिक शाला भोजटोला, पूर्व माध्यमिक शाला मोतीपुर, विकासखण्ड मानपुर अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला दिगबाड़ी, पूर्व माध्यमिक शाला ईरागांव तथा विकासखण्ड अम्बागढ़ चौकी अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक शाला करमतरा और पूर्व माध्यमिक शाला बुटाकसा का हाई स्कूल में उन्नयन किया गया है।