आश्चर्य पर सच -तीन दिन बाद कब्र से ज़िंदा निकला युवक

अम्बिकपुर

देश दीपक “सचिन”

अम्बिकपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में एक आजीब मामला सामने आया है यहाँ इलाज के लिए एक मरीज कब्र से निकल कर आया है..ग्रामीणों ने जब जमीन के अन्दर से हलचल होते हुए देखा तो जमीन से मिट्टी हटाई और कब्र के अन्दर से एक इंसान को ज़िंदा बाहर निकला..दरअसल इस शख्स को उसके ही रिश्तेदारों ने पिटाई के बाद मृत समझकर दफना दिया था लेकिन किसी ने सही कहा है की “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय” लिहाजा इस इंसान ने मौत से लड़ कर कब्र से बाहर निकल कर दूसरी जिन्दगी हासिल की है

बगीचा थाना क्षेत्र के भेडिया जंगल में एक व्यक्ति को उसी के होने वाले रिश्तेदारों ने पहले तो जमकर पिटाई की और बाद में उसे मरा हुआ समझ कर एक गड्डे में पाट दिया। आरोपियों के जाने के बाद जब उस व्यक्ति को होश आया तो मिट्टी हटाकर किसी तरह बाहर निकलने की कोशिश की। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो कब्र से बाहर निकालकर बगीचा अस्पताल में दाखिल कराया। वहां से उक्त युवक को मेडिकल कॉलेज लाकर दाखिल किया गया है। घटना गत मंगलवार की है अस्पताल में दाखिल बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्बा भंडारपारा निवासी प्लाजूस मिंज पिता अगस्तुस मिंज उम्र 25 वर्ष की बहन के साथ विवेक नामक युवक का रिश्ता तय हुआ था। मंगलवार की शाम विवेक अपने एक अन्य दोस्त के साथ प्लाजूस मिंज के घर पहुंचा। वहां पहुंचकर उसने कहा कि उसे अपने दोस्त को कुछ दूर छोड़कर आना है यह कहते हुये उसने प्लाजूस को भी साथ में ले लिया,, गांव के एक परिचित का आटो लेकर तीनों भेडिया के जंगल की ओर चले गये। जंगल पहुंचकर विवेक व उसके साथी ने अज्ञात कारणों से घटना को अंजाम दिया

प्लाजूस को बेदम पीटा और काफी देर तक पीटने के बाद उसे मरा हुआ समझकर दोनों एक गड्डे में डाल मिट्टी से उसे ढक दिया। दोनों के जाने के बाद होश में आते ही प्लाजूस ने गड्डे से बाहर निकलने की कोशिश की जिसे ग्रामीणों ने देखा और मदद करते हुये उसे बाहर निकाला। आखिर होने वाले रिश्तेदार ने उस पर हमला क्यों किया यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। अस्पताल में उक्त युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बहरहाल आरोपी रिश्तेदारों ने तो युवक की पिटाई कर के उसे मृत समझ कर कब्र में दफ़न कर दिया था लेकिन किस्मत ने साथ दिया और समय रहते युवक की साँसे चलने लगी और आज वो कब्र से बाहर निकल दूसरी जिन्दगी पा चुका है,,मामला क्योकि जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है लिहाजा आरोपियों पर कार्यवाही बगीचा पुलिस कर रही है