अम्बिकापुर में पेट्रोल पम्प जांच में पाया गया कम पेट्रोल..संचालक पर हुआ जुर्माना

  • निरीक्षण दल द्वारा पेट्रोल पम्प की जाँच में 20 मि.लीटर पेट्रोल कम पाया गया
  •  नापतौल सत्यापन ना होने पर हुआ जुर्माना

 

अम्बिकापुर

 

कलेक्टर भीम सिंह द्वारा उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर सही माप का डीजल एवं पेट्रोल उपलब्ध कराने के उद्देष्य से दल गठित कर पेट्रोल पम्पों की जाँच करने के निर्देष दिये गये हैं। निर्देष के परिपालन में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सूर्य किरण तिवारी के मार्गदर्षन में स्थानीय पेट्रोल पम्प्स की जाँच की गई। निरीक्षण दल द्वारा मेसर्स अग्रवाल सर्विस  स्टेषन एवं अम्बिका ट्राॅन्सपोर्ट के पेट्रोल पम्प की जाँच की गई। जाँच के दौरान ईधन की गुणवŸाा सही पाई गई तथा जाँच में पेट्रोल कम देने के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं पाया गया। पेट्रोल की मात्रा के संबंध में 5 लीटर टेस्ट विधि से जाँच में अम्बिका ट्राॅन्सपोर्ट में 20 मिली लीटर का अंतर पाये जाने पर संस्थान को तत्काल त्रुटि सुधार करने का निर्देष दिया गया तथा 5 लीटर मापक पात्र का निर्धारित समयावधि में नापतौल विभाग से सत्यापन नहीं कराये जाने पर 3 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया। ईंधनों के घनत्व सहित सभी मानकों की जाँच की गई। पेट्रोल पम्प्स में शेष स्टाॅक एवं मीटर रीडिंग से प्राप्त स्टाॅक में अंतर पाया गया। इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। निरीक्षण दल में आलोक कटकवार, नापतौल निरीक्षक परमार खाद्य निरीक्षक सुधा रानी चैहान एवं पेट्रोलियम कंपनी के प्रतिनिधि शामिल थे। श्रीमती सूर्य किरण तिवारी ने बताया कि पेट्रोल पम्प्स की सतत् व सघन जाँच जारी रहेगी।