अम्बिकापुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया ध्वजारोहण

अम्बिकापुर. आज देश 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नगर के स्थानीय पीजी कॉलेज ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. इस मौके पर मंत्री श्री सिंहदेव ने परेड में शामिल 17 टुकड़ियों की सलामी ली.. और प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

img202001260920133466345727258154011 scaled

img202001261007513191013319723555097 scaled

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया. उन्होंने कहा कि जम्मो संगी-जहुरिया, सियान-जवान, दाई बहिनी अउ लइका मन ला जय जोहर!..71वें गणतंत्र दिवस के पावन बेरा म आप जम्मो मन ल बधाई और शुभकामना देवत हंव.

img20200126090306638744918612094291 scaled

जिसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाये जा रहे. विभिन्न योजनाओं की सफलता पर मिली उपलब्धियों को बताया. राष्ट्रीय कृषि कर्मण पुरस्कार, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत 9 पुरस्कार, महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत 7 पुरस्कार, राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड के तहत 11 जिलों तथा 1-1 जनपद और ग्राम पंचायतों को मिले पुरस्कार यह साबित करते हैं.

img202001260957071396022629731418838 scaled

हमारे किसानों और ग्रामीणों की प्रतिभा राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवाने की काबिलियत रखती है. नीति आयोग द्वारा देश के 115 आकांक्षी जिलों की जो रैंकिंग जारी की गई है. उसमें सुकमा जिला पहले स्थान पर है. इसी प्रकार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी छत्तीसगढ़ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है यह सारे पुरस्कार और सम्मान आप लोगों को समर्पित हैं.

img202001261004366728637632320553749 scaled

मुख्यमंत्री के संदेश वचन के बाद स्वास्थ्य मंत्री और मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने परेड के सभी 17 प्लाटून कमांडर से मुलाकात की.. और फोटोशेसन के बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से आये छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई.

img20200126102627828590992341931266 scaled

img20200126101629706855528845658484 scaled