अब कांजी हाउस में चारा पानी के आभाव में हुई मवेशी की मौत

सूरजपुर प्रदेश के गौशालाओं में जहां देखरेख और कमीशनखोरी के चक्कर में गायों की मौत हो रही है। वहीं जिले के जनपद पंचायत भैयाथान मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत दर्रीपारा के कांजी हाउस में एक मवेशी की मौत हो गई.. वही तीन-चार पूर्व का शव होने व बेपरवाही का आलम ऐसा कि मवेशी के लाश से सड़ने की दुर्गन्ध आने के बाद लोगो को जानकारी हुई, वही लोगों के विरोध के बाद ही मवेशी के लाश को कांजी हाउस से हटाया गया।

इस संबंध में ग्राम पंचायत दर्रीपारा के आक्रोशित ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि भैयाथान-ओड़गी मार्ग स्थित पंचायत द्वारा आवारा मवेशियों को बंद करने के लिए बनाए गए कांजीहाउस में एक बैल की मौत तीन-चार दिन पहले हो गई। आरोप है कि बैल को चारा-पानी तक न दिए जाने व देख रेख के अभाव में बैल की मृत्यु हो गई। जब कांजी हाउस से उठने वाली सड़ांध ने लोगों का जीना मुहाल किया तब लोगों ने सरपंच-सचिव के इस कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया। कांजी हाउस के बगल में ही छात्रावास व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। देर शाम को कांजी हाउस की दीवार तोड़कर बैल के शव को फिंकवाया गया। तब कहीं जाकर लोगों को दुर्गन्ध से निजात मिली।