अदानी और एसईसीएल को प्रशासनिक चेतावानी: 7 दिवस मे रिंग रोड की मरम्मत या दिन के समय कोल परिवहन बंद

अम्बिकापुर 

रिंग रोड की हालत को बदहाल करने वाले अदानी कोल ब्लाक प्रबंधन औऱ अमेरा एसईसीएल खदान प्रबंधन को अपर कलेक्टर ने कडी चेतावनी दी है। दरअसल दोनो कंपनिया के कोयला से भरे ट्रक शहर के रिंग रोड से कोयला का परिवहन करते है। लेकिन सुधार के नाम पर एक भी रुपया खर्च नही करते है। जिसको देखते हुए विगत 14 तारिख को प्रशासन के साथ ही नागरिको औऱ जनप्रतिनिधियो की एक बैठक मे ये निर्णय हुआ था , कि रिंग रोड के मरम्मत का कार्य दोनो कोल उत्खन्न कंपनी मिलकर करेगी। लेकिन प्रशासन के निर्देश के बाद दोनो कंपनियो के कान मे जूं भी नही रेंगी। लिहाजा आज अपर कलेक्ट ने एक चेतावनी भरा नोेटिश दोनो कंपनियो को भेजवा दिया है। जिसमे ये लिखा है कि अगर 7 दिवस के भीतर रोड के मरम्मत का कार्य नही होता है , तो क्यो ना आप के कोल परिवहन को दिन से समय के लिए बंद करा दिया जाए।

प्रशासन द्वारा सात दिनो के अल्टीमेटम मे साफ है कि मौजूदा रिंग रोड मे बिलासपुर चौक से 1 किलोमीटर तक मरम्मत का कार्य एसईसीएल और 1 से 4 किलोमीट के मरम्मत का कार्य राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमटेड मतलब अदीन कोल ब्लाक द्वारा किया जाना है।

प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिश(चेतावनी) का अंश नीचे है….

unnamed (22)

unnamed (23)

unnamed (25)

unnamed (24)