अंधेरे का अभिशाप झेल रहे थे 20 गांवों के ग्रामीण… विधायक के प्रयास से बदले गए 20 ट्रांसफार्मर

  • हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने की थी विधायक से शिकायत,एक माह में ही बदले गये 20 खराब ट्रांसफार्मर
  • एक माह से अंधेरे का अभिशाप झेल रहे 20 गांवों के ग्रामीणों को विधायक ने दिलाई अँधेरे से मुक्ति
जशपुर (मुकेश कुमार सिंगीबहार) कुनकुरी विधानसभा के हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने एक माह पूर्व कुनकुरी विधायक रोहित साय  से शिकायत की थी कि गांव का ट्रांसफार्मर खराब है जिससे करीब एक माह से बिजली आपूर्ति सेवा ठप है। ग्रामीणों की शिकायत सुन विधायक रोहित साय ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी से सम्पर्क कर कुनकुरी विधानसभा के हाथी प्रभावित क्षेत्र के खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने हेतु निर्देशित किया।जिसमें विकास खण्ड
दुलदुला के ग्राम
रानीबंध 16 के.बी.,सराईटोली सुखबासूपारा 16 के.बी.,ठूठीआम्बा 63 के.बी.,चटकपुर 16 के.बी.,गोड़ाछापर 16के.बी.,लेदेबंध 16 के.बी.,पगुराटांगर 63 के.बी,मयूरचूंदी 63 के.बी. तथा विकास खण्ड कुनकुरी के ग्राम लोधमा 63 के.बी.,लोढ़ाआम्बा 63 के.बी,मिरधाडांड़ 63 के.बी,बड़गांव 25 के.बी,रैनीडांड़ 25 के.बी,,कण्डोरा 25 के.बी एवं फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पानबहार 25 के.बी,सूईजोर 25 के.बी,अंकिरा 100 के.बी,सोनाजोरी 63 के.बी,अमडीहा 25 के.बी,लवाकेरा 100 के.बी के 20 खराब ट्रांसफार्मर एक ही माह में बदले गये। ज्ञात हो कि उक्त सारे गाँव हाथी प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। ऐसे में उक्त गांव में बिजली न होना ग्रामीणों के लिये श्राप जैसा है। जिस पर क्षेत्रीय विधायक रोहित साय ने तत्काल कार्यवाही कर एक माह से अंधेरे का अभिशाप झेल रहे ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति दिलाई है।