न्याय – सऊदी में सुनाई गई राजपरिवार के प्रिंस को मौत की सजा

सऊदी अरब की सरकार अपने कड़ें फैसलों के लिए विश्व भर में मशहूर है और हालही में सऊदी के राज परिवार ने अपने ही राजकुमार को मौत की सजा सुनाकर एक बार फिर से दुनिया को चौंका दिया है। यह मामला सऊदी अरब के राजकुमार से जुड़ा हुआ है, उन्होंने गुस्से में आकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी जो की स्वयं सऊदी का ही रहने वाला था। इस हत्या के आरोप में ही सऊदी के राजकुमार को मौत की सजा दी गई है। सऊदी की मीडिया के अनुसार “प्रिंस तुर्की बिन सद बिन अल-कबीर बहस के बाद आए गुस्से को काबू में नहीं रख पाए और उन्होंने इस शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। यह व्यक्ति सउदी अरब का ही रहने वाला था।

यह एक दुर्लभ फैसला था जब किसी शाही व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई गई, बीते दिनों राजकुमार को सजा दे दी गई है पर इस बात का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है कि सजा को आखिर किस प्रकार से अंजाम दिया गया, इससे पहले की बात करें तो सन 1975 में प्रिंस फैज़ल बिन मुसैद को सजा दी गई थी क्योंकि उन्होंने तत्कालीन शहंशाह फैजल की हत्या कर दी थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान तथा ईरान के बाद सऊदी तीसरे नंबर का एक ऐसा देश है, जहां पर बड़े पैमाने में हत्या की सजा सुनाई जाती है। सन् 2015 में सऊदी अरब में 158 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी जो की एक बड़ी बात है। सऊदी में स्मगलिंग तथा ड्रग के मामलों में सबसे ज्यादा मौत की सजा सुनाई जाती है।