जाने श्री प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा इस सप्ताह का राशी फल..और करें अपनी मुश्किलें आसान

देश दीपक “सचिन”

हमारे पोर्टल पर लगे इस समाचार में देश के सुप्रसिद्ध  ज्योतिषाचार्य पंडित श्री  प्रिया शरण त्रिपाठी जी के द्वारा समस्त राशियों के जातको के साप्ताहिक फलादेश के आधार पर राशी फल बताई गई है.. पढ़े पूरा समाचार और जाने क्या क्या होने वाला है आपके साथ इस सप्ताह में..

अधिक जानकारी लेने या पंडित जी से फोन पर अपने समाधान के लिए संपर्क करे – 9893363928, 9424225005

ps 7 660x330

 

 

 

 

 

 

 

 

साप्ताहिक राशिफल- 10 – 16 जुलाई, 2017

 

[toggle title=”मेष राशि – ” state=”open”] इस सप्ताह की शुरूआत से ही नई जिम्मेदारियां आपको मिल सकती हैं… समाचार आपके लिए लाभकारी होगा… अपने वित्तीय लेनदेन को लेकर कुछ बदलाव करना जरूरी है अपने सहयोगियों से नरमी के साथ पेश आएं। अपने प्रियजन की बात सुनें, उनके साथ रहें और छोटी-छोटी खुशियों से खुश होने से परिवार के साथ स्वयं को भी शांति प्राप्त होगी अध्ययनरत युवाओं के लिए भी इस समय प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के योग चल रहे हैं। सप्ताहांत में कार्यबोझ होने के कारण थोड़ी थकान हो सकती है ।[/toggle]
उपाय
1.ऊॅ शं शनिश्चराय नमः का पाठ करें तथा तिल, सरसों का दान करें।
2. बुजूर्ग व्यक्तियों की सेवा करें,

[toggle title=”वृष राशि -” state=”open”] इस सप्ताह में रिलैक्स रहना, लोगों के साथ समय बिताना और बिना तनाव के कार्य करना आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा… इस सप्ताह किसी बड़े व्यापार में निवेश करना अच्छा होगा इस समय आपके कर्म और व्यवहार पर नियंत्रण रखना और रिश्तों में गरीमा का ध्यान रखना होगा। सप्ताह के मध्य में कार्य के दौरान सरकारी जांच, मानहानि या पहले किए गैर कानूनी कार्यों के चलते मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी उपयोगिता को बनायें रखें तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।[/toggle]
उपाय .
1.माॅ महामाया के दर्शन करें…
2.ऊॅ गुं गुरूवे नमः का जाप करें…
3.कुल पुरोहित, ब्राह्ण्य को यथासंभव दान दें,

[toggle title=”मिथुन राशि -” state=”open”] संपत्ति और अन्य कार्य से जुड़े कार्य इस समय लंबित ही रहेंगे। नौकरी वाले जातक अपने बास के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं.. नये व्यापार की शुरुआत करना फायदेमंद नहीं रहेगा विवाह हेतु प्रयासरत जातकों को मनपसंद जीवनसाथी मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। बहुत ज्यादा सामाजिक होना और मौज-मस्ती में समय देना हानिप्रद होगा.. इस सप्ताह शहर से बाहर रह रहें युवाओं को अपने माता पिता या रिश्तेदारों से मुलाकात के योग बन रहें हैं स्वास्थ्य से संबंधित ध्यान रखें, आहार का नियंत्रण रखें एवं नियमितता का ध्यान दें।[/toggle]
उपाय
1.सरसों के तेल का दीपक पीपल के पेंड़ के नीचे जलाकर रखें।
2.ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें।

[toggle title=”कर्क राशि – ” state=”open”] इस सप्ताह संतान से संबंधित तनाव और व्यय में वृद्धि हो सकता है.. यह सप्ताह अनियमिता और व्यवधान भरा हो सकता है आकस्मिकता और हड़बड़ी के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है किसी बात को लेकर जीवनसाथी से हुई गलतफहमी की जिम्मेदारी भी आप पर होगी। अपनी वाणी पर संयम रखें, इस समय रात्रि जागरण, दोस्तों के साथ ज्यादा समय बिताना एवं इंटरनेट,टीवी जैसे गैजेट के कारण स्वास्थ्य, अध्ययन में बाधा हो सकती है। इस सप्ताह के अन्त में कोई हानि या स्वास्थ्यगत कष्ट के कारण कार्य में बाधा की आशंका।[/toggle]
उपाय –
सूर्य के मंत्र का जाप कर सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें…
मीठे प्रसाद का भोग बाॅटें..

[toggle title=”सिंह राशि -” state=”open”] सप्ताह के पहले शुरू के समय में आपको आर्थिक फायदा होगा। व्यावसायिक स्थल पर तकनीकी स्टाफ, मजदूर वर्ग और प्रबंधन की तरफ से आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। कोशिश करें कि किसी विद्धान से सलाह लेकर ही निर्णय करें अन्यथा इस समय टालें पैसों के लेन-देन के मामले में समय अच्छा है। एक्स्ट्रा पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य में रोजमर्रा की जरूरतों पर कुछ ज्यादा खर्च हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की पुरानी कानूनी उलझन सुलझने की खबर मिलेगी। [/toggle]
उपाय
हनुमान चालीसा का पाठ करें..
गाय को भिगा गेहूॅ खिलायें..

[toggle title=”कन्या राशि -” state=”open”] इस समय शीघ्र कार्य पूर्ण होने से आपके आनंद और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। पदोन्नति अथवा मन चाहे स्थान पर स्थानांतरण का समाचार मिलेगा। इस सप्ताह के मध्य घर में किसी से बहस या तकरार न करें । व्यावसायिक क्षेत्र में आपको इस समय काफी धन खर्च करना पड़ सकता है। कीमती गहनों, वस्त्र और सजावटी चीजों की खरीददारी हो सकती है। संतान की तरफ से काफी मदद मिलेगी और आपको खुशी होगी कि बच्चे आप का आदर करते हैं। [/toggle]
उपाय –
मंगल यंत्र की पूजा/स्त्रोत का पाठ करें…
बड़ों का आर्शीवाद लेकर दिन की शुरूआत करें..
फलो का दान करें..

[toggle title=”तुला- ” state=”open”] इस सप्ताह शुरुआती दो-तीन दिन काफी परेशानियाॅ और विवाद के हो सकते हैं। धीरज से कार्य करने से सप्ताह के मध्य का समय अच्छा इस सप्ताह व्यावसायिक विस्तार के कार्यों को विराम दें और जो अब तक चल रहा है, उसी कार्य को सावधानी से पूर्ण करने का प्रयास करें। शादीशुदा लोगों को अपने पार्टनर का पूरा सपोर्ट मिलेगा और रिश्तों में मिठास का अहसास भी होगा। इस सप्ताह के अन्त में किसी जरूरी काम की बात बिगड़ जाने के कारण तनाव और उसको लेकर बहस से बचें। स्वास्थ्य के लिए भी खान-पान में सावधानी बरते[/toggle]
उपाय
गुरू के मंत्र का जाप करें…
बेसन के लड्डू का प्रसाद बांटें…

[toggle title=”वृश्चिक-” state=”open”] जमीन या स्थायी संपत्ति संबंधित किसी भी मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा । अध्ययन के समय इलेक्ट्रानिक उपकरणों से दूरी भी जरूरी होगा.. इस सप्ताह के मध्य घर में चल रहे टेंशन को हल्का करने की जिम्मेदारी आपको ही निभानी होगी। सप्ताह के अंत में अपने विरोधियों को सिर उठाने का मौका न दें। किंतु सप्ताहांत में शुरूआती बातें या कर्म आपके लिए कष्ट और तनाव का कारण बन सकता है, इस कारण कोई भी कार्य करें तो सावधानी बरतें. विद्यार्थीवर्ग को अपने अध्ययन में नियमित और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा..[/toggle]
उपाय
केतु के मंत्रों का जाप करें..
बच्चों को टाॅफियाॅ दें …

[toggle title=”धनु-” state=”open”] इस सप्ताह के शुरुआती दो-तीन दिन आपके लिए शुभ हैं। इस दौरान आपको अपनी मन की बात को मनवाने का मौका मिल जाएगा। इस सप्ताह के मध्य में वरिष्ठ अधिकारियों को खुश करने में कामयाबी मिलेगी। पुराने बॉस के वापस आने से आपको बहुत फायदा होगा। इस सप्ताह अध्ययनरत युवा अथवा कार्यरत लोगों को एकाग्रता बढ़ाना होगा। जल्दबाजी या उतावलेपन के कारण चोट लगने की संभावना है। इस समय रोग की पहचान हो सकती है, जिसके लिए आपको नए सिरे से उपचार लेना पड़ सकता है। [/toggle]
उपाय
भिखारी को दान करें या काली चीजों का दान करें।
ऊॅ रां राहवें नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें।

[toggle title=”मकर-” state=”open”] इस सप्ताह समय आपके अनुकूल है, कार्यक्षमताओं में वृद्धि रहेगी, निवेश करना अच्छा रहेगा। इस सप्ताह के मध्य में अपने परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सभी क्षेत्र में सावधानी और व्यवहार में संतुलन रखकर अपना कार्य, सेहत और रिश्ता बचायें रखें… कार्य बोझ अतिरिक्त रहने के बावजूद भी आपको थकावट महसूस नहीं होगी और आप जोश और शक्ति से भरे रहेंगे। विद्यार्थीवर्ग के लिए अध्ययन संबंधी क्षेत्र में कमी दिखाई देगी, जिससे बचना चाहिए।[/toggle]
उपाय
1.राहु के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें..
2.सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
3.काले तिल का दान करें…
[toggle title=”कुंभ-” state=”open”]इस सप्ताह की शुरूआत में आपको सुख शांति और सफलता का अनुभव होगा। घरेलू और व्यावसायिक कार्यों में आप पूर्ण एकाग्रता और कार्यक्षमता के साथ जुड़ेंगे। इस समय आपके प्रतिद्वंद्वी आपको किसी भी तरह से हानि नहीं पहुॅचा पायेंगे। यदि आप लंबे समय से कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि यह समय अनुकूल है। नये बने संबंधों में अचानक हानि की भी संभावना।[/toggle]
उपाय
सूर्य को अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें
हनुमान चालीसा का पाठ
लाल चीजों का दान करें।
[toggle title=”मीन -” state=”open”] यह सप्ताह आपके लिए धैर्य रखने और शांति से अपने हिस्से के कार्य करने का है। इस सप्ताह आपके सभी प्रकार के आवक रूक सकते हैं। किंतु सप्ताहांत थोड़ा लाभकारी है। यदि आपका धन उधार में फंसा है तो इस समय वापस प्राप्त करने का प्रयास ना करें.. इस सप्ताह पारिवारिक और व्यवसायिक मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें। धन संबंधी लेनदेन समय पर कर लें संतान संबंधी चिंता से आपस में तनाव हो सकता है। आपका मन धार्मिक, आध्यात्मिक मामलों सहित समाज सेवा में अधिक व्यस्त रहेगा।[/toggle]
उपाय –
हनुमान मंदिर के दर्शन करें,
हनुमान चालीसा का पाठ करें,
लाल चीजों का दान करें,