- जिले के रनई गांव मे हुई घटना
- तेज रफ्तार के निकोरिया यंत्रण मे ना होने से महिला की मौत
- कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग मे बसा है रनई गांव
- समाचार के अंत मे देखिए इस दर्दनाक घटना का वीडियो
[highlight color=”red”]कोरिया[/highlight]
[highlight color=”black”]बैकुण्ठपुर से सोनू केदार की रिपोर्ट[/highlight]
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर से अम्बिकापुर की ओर जा रही डाल्फिन बस की चपेट मे आने से एक महिला की मौत हो गई। जिला मुख्यालय के बाद पटना से आगे आने वाले रनई गांव मे हुई इस घटना मे बस के ड्रायवर ने सडक पार करती महिला को अपनी चपेट मे ले लिया , इस दौरान महिला बस के बीचो बीच फंस गई और घटना स्थल से कुछ दूर बाद पिछले हिस्से से महिला निकली , जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस दौरान सडक के दोनो तरफ मासूम बच्चे भी स्कूल से अपने घर वापस जा रहे थे। गनीमत ये थी कि इस हादसे मे सभी बच्चे बाल बाल बच गए । अगर महिला को चपेट मे लेने के बाद अगर बस थोडा भी अनियंत्रित होती तो सडक किनारे चल रहे बच्चे भी इसके चपेट मे आ सकते थे। हांलाकि इस दर्दनाक हादसे मे जिस महिला की मौत हुई वो रनई गांव की ही बताई जा रही है।
इधर जिस दौरान डाल्फिन कंपनी की बस ने महिला को चपेट मे लिया उस दौरान पास के ही एक प्रतिष्ठान मे लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे ये दर्दनाक हादसा कैद हो गया। नीचे अपलोड वीडियो मे आप खुद देखेंगे कि किस तरह एक महिला बस के बीचो बीचो फंस जाती है और फिर पिछले हिस्से से अधमरी महिला जब बाहर निकलती है तो कुछ ही समय मे उसकी सांस टूट जाती है।
[highlight color=”red”]इस लाईव वीडियो मे देखिए … कैसे बस की चपेट मे आई महिला[/highlight]