इस गांव में लगता है ‘नारियल’ का जुर्माना.. शराब पीने या बनाने वालों पर..

देश रंगीला है अपना, अलबेला भी है. यहां रंग-बिरंगे लोग हैं, तो उनके अनोखे रीति-रिवाज़. ये हमारी विविधता भरी धरोहर है, जिस पर हम नाज़ कर सकते हैं. लेकिन आजकल एक अजीब खबर समाचारों में छाई हुई है कि छत्तीसगढ़ के एक आदिवासी गांव में शराब पीने या बनाने पर नारियल देने का जुर्माना लगाया जाता है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पंचायत ने ये नया नियम बनाया है. अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ में छपी खबर के मुताबिक, आदिवासी गांव के सरपंच शनिचरण मिंज का कहना है कि ‘गांव में चावल की बनी शराब काफी प्रचलित है. लोग सुबह से ही इसको पीना शुरू कर देते हैं. इतना ही नहीं, अब तो गांव के युवक और बच्चे भी शराबी बन गए हैं. जुर्माने के एवज में नारियल देना काफी अटपटा लग सकता है लेकिन इसके पीछे जगहंसाई का भाव छिपा है. और अगर जुर्म को दोहराया जाएगा तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का भी नियम है.’

मिंज बताते हैं कि ‘गांव में बिजली और मनोरंजन के अभाव के कारण वक्त बिताने के लिए लोग समूह में बैठकर शराब पीते हैं और बातें करते हैं. गांव में शराब पर पाबंदी लगाना बड़ा ही मुश्किल काम है.’

खैर, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि नारियल ही सही, पर जुर्माने के डर से लोग ख़तरनाक शराब से दूर रहें.