जांजगीर चांपा । नगर पालिका, नगर पंचायत चुनाव के नजदीेक आते ही दावेदार सक्रिय हो गये हैं। अपनी जीत तय करने के लिए अपने लोगो का नाम खोज-खोज कर अपने वार्डो में नाम जोडे व काटे जा रहे हैं. लेकिन विभिन्न वार्ड के बीएलओ को भी इस बात की जानकारी नही है। और न ही बीएलओ के पास इतना समय है कि वह वोटरो के घर जाकर सही जानकारी ले. जिसका फायदा वार्ड में चुनाव लड़ने वाले दावेदार उठा रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारीयो को भी इस बात की भनक नही है कि उनके निष्क्रियता का फायदा वार्ड में दोवेदारी कर नेता उठा रहे है। दावेदार थोक के भाव में एक साथ अपने लोगो का फार्म ले जाकर निवार्चन कार्यालय में जमा कर रहे हैं। आने वाले एक दो महीने बाद नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव होने वाले है जिसमें सैकड़ो की संख्या मे दावेदारो के नाम सामने आ रहे है एक-एक वार्ड से दर्जनों नाम अलग-अलग पार्टी से सामने आ रहे हैं . लेकिन सभी दावेदार अपने आप को पार्टी का कार्यकर्ता मान कर टिकिट पाने जुगत में लगे है। परिसिमन के बाद नगर पालिका जांजगीर नैला वार्ड भी अलग थलक हो गया हैं जिससे पूर्व पार्षदो के जीत दिलाने वाले वोटर दूसरे वार्ड में चले गये है जिसके कारण इस बार उन्हे ज्यादा मेहनत करना पड़ रहा है। जिसके कारण खोज -खोज कर एक वोटर का नाम अपने वार्ड में जोड़ने में लगे है।