- रात में टूट कर गिरा हुआ था तार, लाईन को नही किया गया था बंद
- सोनहत के ग्राम केशगवां की घटना
कोरिया (सोनहत से राजन पाण्डेय )
विकासखंड सोनहत के ग्राम केशगवां में बिजली 11 के वी तार की चपेट में आजाने से 7 जानवरों की मौके पर मौत हो गई मरने वाले पशुओं में एक गाय चार बैल एवं दो सियार शामिल है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत केशगवां में गुजरा हुआ 11 के वी बिजली तार शुक्र वार की रात अचानक टूट कर गिर गया था जिसकी जानकारी ग्राम वासीयों को नही थी वहीं किसी भी प्रकार की सूचना नही मिलने से बिजली विभाग को भी इस बात की जानकारी नही हो सकी। इसी बीच सुबह के समय चारा चरते समय 5 मवेशी तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गयी। जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग ने बिद्युत आपुति बुद किया । वही इस घटना से ग्राम के किसानों में शोक का माहौल व्याप्त है किसानों ने प्रशासन से संबंधित पशु पालकों को मुवाबजा प्रदान किये जाने की मांग किया है। वहीं इस घटना पर गौ रक्षा वाहिनी के सभांगीय संयोजक शेखर सिंह ने घटना पर शोक जताते हुए कहा की संबंधित पशु पालकों को हर संभव मदद दिलाने प्रयास किया जावेगा साथ ही प्रशासन स्तर पर तत्काल मुवाबजे के लिए जिले के अधिकारीयों से चर्चा किया जावेगा।
विद्युत विभाग की लापरवाही
उक्त घटना के बाद लोगोे की नाराजगी विद्युत विभाग पर साफ नजर आने लगी है ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा की क्षेत्र भर में कई ऐसे विद्युत खंभे है जो जर्जर हो गए है लेकिन विद्युत विभाग जान बूझ कर अनदेखी करता रहा है ग्रामीणों ने समस्त जर्जर खंभों को बदले जाने की मांग भी प्रशासन से किया है।