विचित्र सच : शौचालय बना भोजनालय…

[highlight color=”red”]यहाँ शौचालय में बन रहा है बच्चो का मध्यान्ह भोजन[/highlight]

 

[highlight color=”black”]शिक्षा के साथ साथ बच्चो को मिलने वाले भोजन की शुद्धता पर कई सवाल[/highlight]

 

[highlight color=”red”]बलरामपुर/वाड्रफनगर [/highlight]

वाड्रफनगर विकाश खंड में एक ऐसा स्कूल सामने आया है जहा बच्चो की सेहत के लिए दिए जाना अवाला मध्यान्ह भोजन वहा के शौचालय में बनाया जाता है,, समझा जा सकता है की बच्चो को दिए जाने वाले भोजन की शुद्धता से किस प्रकार वहा के जिम्मेदार खिलवाड़ कर रहे है, गौरतलब है की वाड्रफनगर तहसील के पंडरी संकुल के प्राथमिक पाठशाला पश्चिम पारा में इन दिनों शौचालय भवन में बच्चो को खिलाने के लिए मध्यान्ह बनाया जा रहा है, इस बड़ी लापरवाही के बाद जहा ग्रामीणों ने कई सवाल खड़े किये है वही जिम्मेदार संकुल के अधिकारी इतनी बड़ी लापरवाही को नजर अंदाज करने में लगे हुए है,, पंडरी संकुल में जहा मध्यान्ह भोजन को लेकर शुद्धता में लापरवाही बरती जा रही है वही वहा की शिक्षा व्यवस्था भी बुरी तरीके से चरमरा चुकी है इस शाळा में एक अतिरिक्त कक्ष है जिसमे कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक की कक्षाए एक साथ लगती है, तंग हाल कमरे में 45 बच्चे एक साथ अध्यनरत है, भेड बकरियों की तरह बच्चो को एक कमरे में शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है, वही स्कूल में पीने के पानी की बात करे तो इसके लिए भी बच्चो को तीन सौ मीटर दूर कुए में जाना होता है, इस असुविधा से कभी भी एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है, स्कूल के सामने एक हैंडपंप पंचायत द्वारा लगवाया गया था जो आज तक पानी नहीं निकलने से शो-पीस बना हुआ है, बहरहाल मामला यहां शौचालय के अन्दर मध्यान्ह भोजन बनाने का है, मजे की बात यह है की शौचालय में बच्चो का खाना बनने से स्कूली बच्चो को खुले में शौच के लिए जाना पड़ रहा है, विकाश खंड में ऐसे चार प्राथमिक शाळा है जहा किचन शेड नहीं बनने पर या तो खुले में या फिर शौचालय में मध्यान्ह भोजन बनाने का काम किया जा रहा है,

[highlight color=”green”]स्वच्छता अभियान का दोगुना असर [/highlight]

चर्चा का विषय यह भी है की मोदी जी का स्वच्छता अभियान ऐसा रंग लाया की शौचालाय में भी खाना बना कर खाने से शिक्षको को गुरेज नही हुआ,,जाहिर है की इस स्कूल के शौचालय में इतनी अधिक साफ़ सफाई होगी की शौचालय में खाना बनाया जा रहा है ।

इस सम्बन्ध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल ने कहा शौचालय में मध्यान्ह भोजन बनाना गलत है स्कूल के प्रधान पाठक देव नारायण को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा,और अभी तक किचन शेड क्यों नहीं बना इसकी जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी ।

वही इस मामले में एस डी एम अजय त्रिपाठी ने भी शौचालय में खाना बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करा कर दोषियों पर शख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही है ।

[highlight color=”red”]नीचे पढिए शराब तस्कर महिला गिरफ्तार[/highlight]

https://fatafatnews.com/bilaspur-pendra-alcohol-smuggler-arrested-woman/