गणतंत्र दिवस पर मचा कोहराम: स्कूल में तिरंगा फहराने के दौरान बड़ा हादसा, बिजली की चपेट में आए चार बच्चे, एक की मौत

पटना. बिहार के बक्सर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पाइप में बिजली दौड़ने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि तीन बच्चे झुलस गए हैं. ये हादसा बक्सर जिले के इटाढी प्रखंड के नाथपुर प्राथमिक स्कूल में हुआ है. घायलों का इलाज बक्सर के सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है. इस बीच इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.

बक्सर के नाथपुर प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए लोहे की पाइप लगाई गई थी. 100 से ऊपर बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जब झंडा फहराया जाने लगा तो अचानक लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर गई. पाइप में करंट दौड़ गई. फिर क्या था देखते ही देखते वहां कोहराम मच गया. पाइप के संपर्क में आने से चार बच्चे झुलस गए. इस घटना में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया. वहां इलाज के दौरान पांचवीं के छात्र शुभम कुमार की मौत हो गई. तीन का इलाज चल रहा है.