BIG BREAKING: चंडी मंदिर सलखन में चोरी करने वाले अरोपी को माल सहित हिरासत में लेने में पुलिस को मिली सफलता…चोरी का माल बरामद…

जांजगीर-चाम्पा...दिनांक 28.06.2023 को प्रार्थी सुनील कुमार श्रीवास पिता जीतराम श्रीवास उम्र 52 साल निवासी ग्राम सलखन थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि माँ चंडी मंदिर का सदस्य हू कि, दिनांक 28.06.2023 को सुबह 05.00 बजे दिलीप कश्यप फोन कर बताया कि मां चंडी मंदिर में चोरी हो गई हैं। तब मंदिर के सभी सदस्य मंदिर आकर देखे तो मंदिर का ताला टुटा हुआ था। अंदर जाकर देखे तो मंदिर का दान पेटी टुटा हुआ था। मां चण्डी देवी की मुर्ती में पहने एवं चढ़े सोने चांदी के जेवर, दान का रकम नहीं था कि, रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 287 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विशेष टीम के द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया तथा सायबर सेल की मदद ली गई तथा मुखबीर सूचना के आधार पर पूर्व में मालखरौदा, सक्ति रायगढ, अकलतरा, क्षेत्र में मंदिर व घर में हुये चोरी के आरोपी शांती लाल गबेल होने की सूचना मिलने पर आरोपी शंती लाल गबेल निवासी बोरदी थाना खरसिया जिला रायगढ को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को अपने पत्नी के साथ चोरी करना स्वीकार किये। आरोपी शांती लाल के निशानदेही पर उसके घर ग्राम बोरदी में छुपाकर रखें मंदिर में चोरी किये गये समस्त सोना, चांदी के आभूषण एवं रकम को बरामद किया गया हैं।

आरोपी शांती लाल पूर्व में थाना मालखरौदा जिला सक्ति के अपराध क्रमांक 120 / 2022 धारा 457, 380 भादवि थाना अकलतरा इस्तगासा क्रमांक 07/2022 धारा 41 (14) जाफी / 379 भदवि में तथा जिला सक्ति के थाना सक्ति, चौकी फगुरम जिला रायगढ़ के थाना खरसिया क्षेत्र में हुयें चोरी संलिप्त रहा है उपरोक्त कार्यवाही में श्यदुमणि सिदार अनविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा, निरी विवेक पाण्डेय, उपनिरी सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सारगांव, उपनिरी अवनीश श्रीवास, प्रआर राजकुमार चन्द्रा, आरक्षक अर्जुन यादव, रोहित कहरा, श्रीकांत, महिला आर ममता पटेल व सायबर टीम जांजगीर का विशेष योगदान रहा।