Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में आपका रजिस्ट्रेशन हुआ या नहीं? हितग्राही ऐसे करें चेक अपना Status

रायपुर. Mahtari Vandan Yojana Status Check: छत्तीसगढ़ में आगामी 1 मार्च से महतारी वंदन योजना लागू हो रहा हैं। इस योजना के तहत् विवाहित महिलाओं को सालाना 1 हज़ार मिलेंगे। महतारी वंदन योजना के हितग्राही अब अपने आवेदन की स्थिति और उस पर की गई कार्यवाही के बारे में जान सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा हितग्राहियों के लिए महतारी वंदन योजना के ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन पत्र की स्थिति ज्ञात करने की सुविधा प्रदान की गई हैं।

इस संबध में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी ने बताया कि, लिंक की सहायता से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हितग्राही अपने फ़ॉर्म का स्टेटस ऐसे करें चेक –

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाएं।

Home पेज पर जाने के बाद थ्री लाइन/डॉट पर जाइए, इसके बाद आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।

screenshot 20240214 085211 chrome3020032667761172424

इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) और स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा को डाले, और सबमिट करें पर क्लिक कीजिए।

screenshot 20240214 085353 chrome4374677506406040251

सबमिट करने के बाद हितग्राही के सम्पूर्ण जानकारी दिख जाएगा। जैसे पंजीयन नंबर, नाम, पति का नाम, आवेदन दर्ज़ लेवल, आंगनवाड़ी द्वारा जांच की स्थिति और सुपरवाइजर द्वारा जांच की स्थिति इत्यादि।

इन्हें भी पढ़िए –Check Name in Ration Card: नया राशन कार्ड बना या नहीं, आपके परिवार के किन सदस्यों का नाम जुड़ा है? आधार नंबर से ऐसे करें चेक

PVC Aadhar Card: आधार कार्ड के गुम या खराब होने पर टेंशन ना लें, घर बैठे ऑर्डर करें नया कार्ड; 50 रुपए देनी होगी फीस, जानिए पूरा प्रोसेस

चाहकर भी कोई अब नहीं कर पाएगा आपका AADHAR CARD का गलत इस्तेमाल, बस SMS से करें ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस

PM Kisan Samman Nidhi 16th installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त लेना है तो फटाफट करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा

Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना, नए नियम से कई हितग्राही हो सकते हैं अपात्र