स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने आज एक नया कीर्तिमान रच दिया है.. कोलकाता में खेले जा रहे ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान ने यह कमाल किया..बांग्लादेश के खिलाफ 32 रन बनाते ही विराट बतौर कप्तान सबसे तेज पांच हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.. विराट ने जहां 86वीं पारी में यह कमाल किया तो ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने 97 तो वेस्टइंडीज के महानतम कप्तान क्लाइव लॉयड ने 106वीं पारी में पांच रन पूरे किए थे..
विराट पांच हजार रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं..बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाली सूची में दक्षिण अफ्रिका के ग्रीम स्मिथ पहले पायदान पर हैं.. स्मिथ ने 109 मैचों के 193 पारियों में 869 रन बनाए हैं.. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93 मैच, 6623 रन), तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग (77 मैच, 6542 रन), चौथे स्थान पर विंडीज के क्लाइम लॉइड (74 मैच, 5222 रन) और पांचवें पायदान पर स्टीफन फ्लेमिंग ने 80 मैचों में 5156 रन बनाए हैं..