रायपुर
बिलासपुर से अमृतसर तक जाने वाली छत्तीसगढ एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन और चार डब्बे पटरी से उतर गए। घटना रायपुर स्टेशन और दुर्ग स्टेशन के बीच उस वक्त की है जब ट्रेन रायपुर से आगे के लिए रवाना हुई थी। घटना की सूचना के बाद रेलवे की टीम ने मौके पर पंहुच कर मोर्चा संभाल लिया है। घटना के कुछ वक्त बाद पटरी से उतरे डब्बो को अलग कर ट्रेन को पहले सरोना स्टेशन लाया गया फिर उसे शाम 7.40 बजे आगे के लिए रवाना कर दिया गया है। हांलाकि इस घटना मे किसी तरह जान माल की हानि की खबर अभी तक नही आई है।
दरअसल आज बुधवार की शाम तकरीबन 5.30 बजे छत्तीसगढ एक्सप्रेस जैसे ही रायपुर स्टेशन से निकल कर कुम्हारी स्टेशन के पास पंहुची ट्रेन के ईंजन और उससे लगे चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके बाद ट्रेन के यात्री इस हादसे के छटके से दशहत मे आ गए । लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से ट्रेन पटरी से उतरने के बाद पलटते पलटते बच गई। इधर इस घटना की सूचना के बाद रायपुर और दुर्ग स्टेशन की रेस्क्यू टीम मौके पर पंहुच गई। जिसके बाद सामने के चार सामान्य श्रेणी के डिब्बो को छोडकर पीछे के डिब्बो को वंहा से निकालकर दूसरे इंजन के सहारे पीछे सरोना तक लाया गया । जंहा से 7.40 बजे उसे आगे के लिए रवाना किया गया है।