कोटा में छत्तीसगढ़ की छात्रों के लिए बनेगी हॉस्टल, सीएम बघेल ने पत्र लिखकर राजस्थान के सीएम से मांगी जमीन…

CM Baghel Wrote A Letter To CM Gehlot: इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में JEE और NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा जाने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर हैं। छत्तीसगढ़ सरकार कोटा में हॉस्टल बनाएगी। इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा हैं। सीएम ने निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया हैं।

बता दें कि, मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में लिखा हैं कि, राजस्थान के कोटा में विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग की अच्छी व्यवस्था होने के कारण छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कोचिंग प्राप्त करने के लिए कोटा, राजस्थान जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन इन छात्र-छात्राओं के लिए कोटा में एक हॉस्टल बनाना चाहता हैं।

सीएम बघेल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत से कोटा में किसी ऐसे स्थान पर छत्तीसगढ़ शासन को निःशुल्क लगभग 01 एकड का जमीन आबंटित करने का आग्रह किया हैं। जहां से कोचिंग संस्थाओं की दूरी अधिक न हो।