चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता.. एक लाख के इनामी कमांडर सहित 13 उग्रवादी गिरफ्तार

रांची. विधानसभा चुनाव में बाधा डालने के PLFI उग्रवादियों के इरादे को रांची और खुटी पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है.. पुलिस ने नगड़ी और कर्रा में छापेमारी कर PLFI के कुख्यात उग्रवादी अखिलेश गोप समेत 13 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अखिलेश गोप और विनोद सांगा उर्फ झुबलू एरिया कमांडर हैं. उग्रवादियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस, 24 मोबाइल, दो स्कॉर्पियो, स्वीफ्ट डिजायर कार, मोटरसाइकिल और PLFI पर्चा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, अखिलेश गोप पर एक लाख का इनाम घोषित था.

बताया जा रहा है की.. गिरफ्तार उग्रवादी रांची के तुपुदाना, धुर्वा, नगड़ी, रिंग रोड, वहीं खूंटी के कर्रा इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इन पर हत्या, रंगदारी, आगजनी, लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने का आरोप है. डीआईजी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि PLFI उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसकी सूचना पर छापेमारी कर सभी उग्रवादियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया.