स्वच्छ भारत के बाद…अब स्वस्थ भारत की हुई शुरुआत!..

फ़टाफ़ट डेस्क. पीएम मोदी ने आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया अभियान’ की शुरुआत की. नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए एक खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को फिट रहने और सेहतमंद रहने का मंत्र दिया. नरेंद्र मोदी ने ‘‘फिट इंडिया मूवमेंट’’ की शुरूआत करते हुए कहा कि यह स्वस्थ भारत की दिशा में एक कदम है. उन्‍होंने कहा ‘स्वच्छ भारत’ की तरह ‘फिट इंडिया’ आंदोलन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए जनता को संकल्प लेना होगा.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भारी संख्या में भरे इंदिरा गांधी स्टेडियम में मोदी ने कहा, ‘‘आज का दिन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का दिन है जो दुनिया के मंच पर तिरंगे का परचम लहरा रहे हैं. बैडमिंटन हो, टेनिस, एथलेटिक्स या कुश्ती हो, भारतीय खिलाड़ियों का पदक उनकी तपस्या का परिणाम तो है ही, साथ ही यह नए भारत के नए जोश और नए आत्मविश्वास का भी पैमाना है.”