पूर्व मंत्री के करीबी.. सरपंच की गोली मारकर हत्या.. गुरूद्वारे से लौटते समय हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम

फ़टाफ़ट डेस्क. पंजाब में हत्‍या का एक सनसनीखेज घटना सामने आया है. हमलावरों ने प्रदेश के पूर्व मंत्री और अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के एक करीबी को गोलियों से छलनी कर दिया. हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बाबा गुरदीप सिंह के तौर पर की गई है. वह मजीठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उमरपुरा गांव के सरपंच थे.

गांव के सरपंच की खुलेआम हत्‍या किए जाने से आसपास के लोग और स्‍थानीय पुलिस-प्रशासन भी सकते में है. जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने गुरदीप सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं. उन्‍हें पांच गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हमलावरों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है. ऐसे में इस जघन्‍य हत्‍याकांड में अभी तक किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि उमरपुरा गांव के सरपंच बाबा गुरदीप सिंह बुधवार (1 जनवरी) शाम को गुरुद्वारे से घर लौट रहे थे, जब घात लगाकर बैठे हमलावरों ने उनको निशाना बनाया. हमले में बाबा गुरदीप की मौके पर ही मौत हो गई.