NCP के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का निधन.. लंबे समय से थे बीमार

नई दिल्ली. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व सांसद देवी प्रसाद त्रिपाठी का गुरुवार को निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार थे. डीपी त्रिपाठी का जन्म उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. वो पूर्व में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

डीपी त्रिपाठी का जन्म छह जनवरी, 1954 में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में हुआ था. त्रिपाठी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष रह चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने बाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में बढ़ाया था. डीपी त्रिपाठी ने महज 16 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने राजनीति की शुरूआत कांग्रेस से की थी. वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सहयगोगियों में से एक माने जाते थे. हालांकि, सोनिया गांधी के विरोध के बाद उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी. उसके बाद साल 1999 में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और बाद में पार्टी के महासचिव बन गए थे.