छत्तीसगढ़: ग्राहक की तलाश में निकले थे, 3 लाख रुपये के तेंदुए की खाल के साथ 4 गिरफ्तार

कांकेर. ज़िले में पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ चार आरोपियों को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी खाल बेचने की फिराक में ग्राहक तलाश करने निकले थे. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने दबोच लिया. बरामद खाल की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लेंडारा में कुछ लोग तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में है. इस पर पुलिस ने अफसरों को सूचना दी. इसके बाद एक टीम को रात में ही ग्राहक बनाकर तस्करों के पास भेजा गया. मामला तय होने पर आरोपियों ने जैसे ही खाल दिखाई पुलिस ने दबोच लिया. सभी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई.

पकड़े गए आरोपियों में लेंडारा निवासी सियाराम भास्कर, पुजारी पारा का नेताम, निरीद गांव का राजेश सरोज और गोलगांव का अर्जुन सलाम शामिल है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने विश्रामपुरी इलाके के जंगल में तेंदुए का शिकार किया था. बाकी जानकारी के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है.