Raipur News: प्रवेश प्रक्रिया के बीच कालेजों में अब भी प्रथम वर्ष स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों की 8,474 सीटें खाली हैं। इसके मद्देनजर अब प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी गई है। विश्वविद्यालयों के कुलपति प्रवेश तिथि बढ़ा सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया के बीच अगर विश्वविद्यालयों से संबद्ध शासकीय व अशासकीय कालेजों में प्रवेश के लिए पूर्व में आनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र उपस्थित नहीं होंगे तो जिन्होंने आवेदन अब तक नहीं किया है और खाली सीटों पर प्रवेश के इच्छुक हैं, उन्हें प्रवेश दे दिया जाएगा।
अब तक आनलाइन पंजीयन या आवेदन न करने वाले छात्र संबंधित कालेजों में सीधे जाकर रिक्त सीटों पर आफलाइन प्रवेश ले सकते हैं। आफलाइन प्रवेश लेने के बाद कालेजों द्वारा विश्वविद्यालय के पार्टल में 21 सितंबर तक जानकारी अपडेट की जाएगी।
प्रथम वर्ष की 7,799 सीटें शेष
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संबद्ध कालेजों में स्नातक प्रथम वर्ष 3,9000 सीटें हैं। इसमें 31,212 सीटों पर प्रवेश हुआ है, जबकि 7,788 सीटें अभी भी रिक्त हैं। इसी तरह स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में 1,2000 सीटें हैं। इसमें 11,314 सीटों पर प्रवेश हुए हैं। वहीं 686 सीटें बची हुई हैं।
कालेजों में प्रवेश की तिथि 20 सितंबर तक बढ़ाई गई है। खाली सीटों पर कोई छात्र सीधे ऑफलाइन प्रवेश ले सकते हैं।
डॉ. शैलेंद्र पटेल, कुलसचिव, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय