छत्तीसगढ़: कार की डिक्की से पांच लाख रूपए का गांजा बरामद… दो तस्कर गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एसपी विवेक शुक्ला द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन पर रोकथाम के लिए जिलें के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। ओडिशा राज्य से लगे सरहदी थाना/चौकी प्रभारी द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा करने वाले संदिग्ध वाहनो पर निगाह रखी जा रही है। इसी क्रम में रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा होते हुए दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर सांकरा की वोर आ रहे है।

इस सूचना पर NH-53 चैन डीपा के पास मारुति इक्को कार CG-04-HD-0885 को आते देखा गया। जिसे रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों को नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) पदुम कुमार पिता रामस्वरूप (37 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 5 कसडोल थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार (2) पवन कुमार बांधे पिता स्वर्गीय जीतराम (29 वर्ष) निवासी जोगीडीपा नवागांव थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार का रहने वाले बताएं।

उक्त व्यक्तियों से कहां से आना और कहां जाना, वाहन में क्या होना संबंधी पूछताछ किया गया। तो गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस टीम को उनके जवाब पर संदेह हुआ और वाहन की तलाशी ली गई। तो इक्को कार के डिक्की में रखे 01 प्लास्टिक बोरी के अंदर 25 पैकेट खाखी कलर प्लास्टिक टेप लिपटा हुआ। 25 पैकेटो में कुल 25 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। गांजा परिवहन करने के संबंध में दस्तावेज पेश करने को कहा गया। जो कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।

आरोपी रवि कुमार एवं संजय बरेठ को मौके पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर खाखी रंग के टेप लिपटा हुआ 25 पैकेटों में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 25,300 किलोग्राम। कीमत करीबन 5,00000 रूपए। गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन मारुति इक्को CG-04-HD-0885 दो सैमसंग मोबाइल एवं नगदी रकम 800 जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अखिल साहू, आरक्षक, जितेंद्र बाघ, दिलीप पटेल, जितेश साहू, विजय दिव्य, मदन निषाद, संजय रात्रे, महेंद्र गेन्द्रे, अनिल खांडे, दिलीप सेठ सक्रिय रहे।