Breaking: के एस के महानदी प्लांट में एचएमएस यूनियन के आह्वान पर टूल डाउन…काम हुआ पूरी तरह सेठप… वेतनवृद्धि, स्कूल अस्पताल सहित मूलभूत सुविधा प्रदान करने में आनाकानी से श्रमिको में रोष…!

जांजगीर चांपा। के एस के महानदी पावर कम्पनी लिमिटेड नरियरा में छत्तीसगढ़ पावर मजदूर संघ एचएमएस यूनियन के आह्वान पर सोमवार सुबह 7 बजे से टूल डाउन प्रारम्भ हो गया है, जिससे कारखाना का काम पूरी तरह ठप हो गया है, श्रमिक संघ के द्वारा विगत फरवरी माह में बड़ी संख्या में बाइक रैली निकाल कर जिला प्रशासन को अपनी मांगों का मांग पत्र सौंपा गया था, जिसमे अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नही हुआ है, जिससे अप्रैल 2024 से श्रमिको को वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ लंबित हो गया है, साथ ही पिछले वर्ष के समझौते में अस्पताल निर्माण के लिए भी बात हुई है, जिसके लिए जिला प्रशासन को 50 लाख रुपये अग्रिम भुगतान कर देने की बात हुई है, निर्माण कार्य प्रारंभ के पश्चात बाकी 1 करोड़ 25 लाख रुपये किश्तों में जारी करने की बात कही गयी थी जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ आज तक नही हो सका, इसके अतिरिक्त पिछले वर्ष कुछ स्कूलों से टाई अप कर बच्चो के शिक्षा व्यवस्था प्रारम्भ की गई उसमें भी कई अड़चने है, चूंकि अकलतरा के स्कूलों से टाई अप किया गया है, इसलिए अधिक दूरी होने के वजह से बच्चों का परिवहन सेवा बाधित होते रहता है, प्रथम वर्ष ही बच्चों के स्कूल बस बीच मे बीच मे बंद होते रहते थे, जिससे बच्चो के शिक्षा ग्रहण में बाधा पहुंच रहा था, इसलिए श्रमिक संघ ने जब तक कारखाना द्वारा स्वयं का स्कूल प्रभावित क्षेत्र में नही बन जाता तब तक परिवहन का व्यवस्था कारखाना प्रबन्धन द्वारा किये जाने की मांग की गई है, इसके अतिरिक्त मूलभूत एवं श्रम कानून के तहत मिलने वाले अधिकारों की मांग की गई है।

इसे भी पढ़िए -Air Force Requirement 2024: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, भारतीय वायु सेना में निकली भर्ती, जानिए Qualification, Age Limit, Eligibility, Registration

इस संबंध में एचएमएस यूनियन के श्रमिक नेता मुलचन्द नोरगे ने बताया कि शनिवार को प्रबन्धन के साथ कारखाना परिसर में बैठक हुई थी, किन्तु कारखाना प्रबन्धन के साथ नही बनी, प्रबन्धन हमारी मांगो को पूरी करने में दिलचस्पी नही दिखा रहा है। वही श्रमिक नेता लोभन साहू ने बताया कि हम हर बार चाहते शांतिपूर्ण तरीके से हमारी मांगो पर सकारात्मक पहल हो किन्तु प्रबन्धन की हठधर्मिता और अपने जिम्मेदारियों से बचने के वजह से हमे विरोध स्वरूप टूल डाउन करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए -छत्तीसगढ़: इस विभाग के अफसरों का बड़े पैमाने पर होगा ट्रांसफर, चल रही तैयारी

वही एचएमएस यूनियन के महामंत्री बलराम गोस्वामी ने बताया कि कारखाना की बिक्री प्रक्रिया इस समय से तीव्र गति से चल रही है, ऐसे हम चाहते है कि श्रमिको को जो भी लाभ या सुविधाएं मिलने की सहमति बन रही है वह लिखित और स्पष्ट हो लेकिन प्रबन्धन से बात नही बन पा रही है, कुछ मुद्दों पर मौखिक आश्वासन हमे स्वीकार नही है, आने वाले समय पर कारखाना का नया मालिक आ जायेगा, संभवतः प्रबन्धन में बदलाव होगा, इसलिए हम नही चाहते कि जो पिछले 10 वर्षों से हम संघर्ष कर रहे है, वह आगे भी जारी रहे, हमारा अंतिम समय तक प्रयास रहा है कि बिना कोई रुकावट के शांतिपूर्ण तरीके से समझौता हो जाये किन्तु प्रबन्धन के द्वारा हमे सहयोग नही किया गया, श्रमिको में काफी रोष पनप चुका था, बच्चो का स्कूल खुलने का समय हो रहा है, कोई भी निर्णय सही समय पर नही हो रहा है।

इसे भी पढ़िए -कुछ ऐसा भी बिजनेस जिसमें कम पैसा लगाकर कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा, जानिए ऐसे 5 Business के बारे में….