– राशन दुकान के अंदर खुलेआम कर रहा चावल की दलाली…
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा के केरा रोड़ स्थित शासकीय उचित मुल्य की दुकान में दलाल खुले आम हितग्राहीयो का राशन कार्ड को गिरवी रख चावल खरीद रहा है। जहां दर्जनो हितग्राही अपने चावल को शासकीय दर 1 रूपये मे खरीद कर दलाल लखन यादव के पास 18 -19 रूपये में बेच दे रहे हैं। वही दलाल लखन यादव भी शासकीय राशन दुकान के अंदर खुले आम खाद्य विभाग के कर्मचारियो के बीच चावल खरीद कर बेच रहा हैं। दलाल के इस तरह हितग्राहीयो के राशन कार्ड को गिरवी रख चावल खरीदना कोई एक दो दिन का काम नही है लगातार कई महीनो दलाल इस काम को अंजाम दे रहा है। वही खाद्य विभाग के कर्मचारीयो द्वारा इनकी शिकायत उच्च अधिकारीयो से नही करते, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि सेल्समेन और दलाल लखन यादव की मिली भगत से यह खेल हो रहा है। खुले आम हितग्राहीयों के चावल को दुकान के अंदर खरीद कर दुकान मे बेच रहा है। दलाल का यह करतुत कैमरे मे भी कैद हो गया है। हितग्राहीयो का चावल लेकर दलाल चावल को ज्यादा दाम पर राइस मिलर्स के पास बेच देता है। इस मामले की जानकारी उचित मुल्य दुकान के प्रबंधक को भी है. बावजुद किसी प्रकार की कार्यवाही दलाल के खिलाफ नही करते ।