BREAKING : जिला पंचायत सदस्य संदीप यादव अब हल छोड हाथी की सवारी करने की तैयारी..

जांजगीर चांपा। आज से चुनाव आचार संहिता लागुू होने के बाद सभी दलो की चुनाव तैयारी एवं समीकरण बनने शुरू हो गये है। सभी पार्टीयो में उम्मीदवारो की लिस्ट भी लगभग फाइनल होने को है। हांलाकि चुनाव के नमांकन भरने के अंतिम दिनो तक उम्मीदवारो का उलट फेर होते रहता है। जांजगीर चांपा जिले के बात करे तो यहां जोगी कांग्रेस अपने छः विधानसभा में अपने किसी भी कार्यकर्ता को उम्मीदावार नही बनाया है सभी सीटे बसपा को दे दी हैं । वही बसपा जिले के सभी छः विधानसभा मे अपनी उम्मीदवार को उतारेगी। जांजगीर चांपा जिले के जिला पंचायत क्रमांक 9 के सदस्य युवा नेता संदीप यादव जो जोगी कांगे्रस जिला किसान संघ के जिलाध्यक्ष है. जोगी कांग्र्रेस के कटटर समर्थक माने जाते हैं. अकलतरा विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत संदीप जिपं सदस्य हैं, तो जाहिर है की इस क्षेत्र मे संदीप अच्छी जनाधार हैं. वही जोगी कांग्रेस और बसपा के गठबंधन के पहले अकलतरा विधानसभा से जोगी कांग्रेस से टिकिट के लिए दावेदारी भी कर रहे थे। लेकिन एन वक्त पर जोगी कांगेस और बसपा के गठबंधन के बाद समीकरण बिगड़ गई। क्योकि जोगी कांग्रेस ने अकलतरा विधानसभा से अपनी पार्टी से उम्मीदवार नही उतारकर बसपा के साथ गठबंधन किया है। अब टिकिट की चाह में संदीप यादव जोगी कांग्रेस छोड़ बसपा के साथ जाने की तैयारी कर रहे है वही अपनी कार्यकर्ताओं के मंशा के अनुरूप वे जोगी कांग्रेस से त्यागपत्र देकर बसपा ज्वाइंन करने वाले है । मिली जानकारी के अनुसार वे जोगी कांग्रेस और बसपा के संयुक्त महासम्मेलन जो बिलासपुर मे 13 अक्टुबर होने जा रही है। उस सम्मेलन मे घोषणा कर सकते है।