BREAKING : चाम्पा नगर पालिका कांग्रेस पार्षद गिरप्तार , चोरी का जेवरात खरीदना पड़ा महंगा, तीन चोरों के साथ पहुंचा हवालात..

जांजगीर-चांपा। कोतवाली पुलिस ने चोरी के जेवरात सहित युवक कांग्रेस नेता व तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के जेवरात और पांच-पांच सौ रूपए के दो नोट बरामद हुए हैं। इस संबंध में चांपा एसडीओपी उद्यन बेहार ने बताया कि जांजगीर थाने में 24 नवंबर को लछनपुर निवासी रोहणीबाई साहू पिता शिव साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23 नवंबर को वह अपने घर पर ताला लगाकर बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम बगबुड़वा निवासी अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थी।  दूसरे दिन 24 नवंबर को सुबह 7 बजे उसे पड़ोसियों से सूचना मिली कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर वह तत्काल अपने घर वापस आई और देखा कि घर के अंदर चार कमरों का ताला और आलमारी का लॉक टूटा हुआ है तथा उसमें रखा सोने का हार, सोने का कान का टॉप्स, चांदी की पायल, सोनेका फदक कली एवं अन्य सोने-चांदी का जेवर तथा नगदी रकम एक लाख 20 हजार रूपए अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। महिला की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगा रखे थे। इसी दौरान पता चला कि मोदी चौक चांपा निवासी इमरान खान नया मोबाइल खरीदकर अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहा है। मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संदेही युवक इमरान खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल लिया उसने बताया कि चोरी के सोने के जेवर को उसने शंकरनगर चांपा निवासी अपने दोस्त पप्पू सोनी और मुकेश राजपूत के पास होना बताकर उनके माध्यम से चांपा के कदम चौक निवासी सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी के पास बिना बिल के कुल 58 हजार रूपए में बिक्री करना बताया। बिक्री की शेष राशि 47 हजार 500 रूपए को खाने-पीने एवं नशाखोरी में खर्च करना तथा 500-500 रूपए अपने दोस्त मुकेश एवं पप्पू सोनी को देना बताया। उसने बताया कि चोरी की रकम से उसने वीवो कंपनी की मोबाइल खरीदी है। आरोपी इमरान खान की निशानदेही पर वीवो कंपनी की मोबाइल कीमती 9500 रूपए तथा आरोपी पप्पू सोनी एवं मुकेश राजपूत से बंटवारे की रकम 500-500 रूपए बरामद किया गया।
मामले में संलिप्त सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात जब्त किया गया। जब्तशुदा जेवरात की कीमत 91 हजार 800 रूपए है। आप पढ़ रहे । मामले में इमरान खान पिता अब्दुल मन्नार खान, पप्पू सोनी उर्फ प्रशांत सोनी पिता रघुनंदन सोनी, मंगल उर्फ मुकेश राजपूत पिता सियाराम राजपूत एवं सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी पिता लक्ष्मीनारायण सोनी को गिरफ्तार किया गया है। एसडीओपी बेहार ने बताया कि सराफा व्यवसायी गोपाल उर्फ गुलशन सोनी युवक कांग्रेस का नेता तथा नगरपालिका चांपा का वार्ड पार्षद भी है। आप पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।