भारत-बांग्लादेश मैच में अश्विन ने रचा इतिहास..तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकार्ड

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया..अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हासिल किए हैं. अश्विन ने यह करिश्मा अपने 42वें टेस्ट में किया. इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने घरेलू मैदान पर 42 टेस्ट खेलते हुए 250 विकेट लिए थे.

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान हक को 37 के स्कोर पर आउट कर यह कारनाम किया. इसके साथ ही अश्विन कुंबले ने इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इंडिया में खेलते हुए कुंबले ने 43 मैच में 250 विकेट लिए थे.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज रंगना हेरथ हैं. हेरथ ने 44 टेस्ट में 250 विकेट लिए. 49 टेस्ट में 250 विकेट लेने वाले डेल स्टेन टॉप 5 में अकेले तेज गेंदबाज हैं. पांचवें नंबर पर हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 51 टेस्ट में 250 विकेट लिए.