प्रदेश में बढ़ रहा डेंगू का कहर..स्वास्थ्य प्रशासन डेंगू के रोकथाम पर नाकाम..फिर मिले डेंगू से पीड़ित मरीज!..

बिलासपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में दुर्ग के बाद अब न्यायधानी बिलासपुर भी डेंगू से अछूता नही है..जिले में डेंगू मलेरिया ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए है..वही स्वास्थ्य विभाग का डेंगू की रोकथाम को लेकर किया गया दावा अब खोखला ही साबित हुआ है..

बता दे कि बिलासपुर जिले में जनवरी से लेकर अक्टूबर 2019 तक 238 डेंगू के सभावित मरीजो की जांच की गई थी..जिसमे 30 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले थे..जिनका उपचार निजी व सरकारी अस्पतालों में जारी है..

वही एक बार फिर जिले के सिम्स अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 10 मरीज मिले है..और एहतियात के तौर पर बिलासपुर के विभिन्न अस्पतालों में सर्दी बुखार का इलाज करा रहे मरीजो के ब्लड सेम्पल लिए जा रहे है.जिसे जांच के लिए भेजा जा रहा है..

बता दे कि इससे पहले भी इसी साल प्रदेश के दुर्ग ,रायपुर,बिलासपुर में डेंगू का कहर देखा गया था..और डेंगू से पीड़ित मरीजों की सर्वाधिक मौतों का आंकड़ा दुर्ग जिले में दर्ज किया गया था..तब स्वास्थ्य अमले ने डेंगू से निपटने की रणनीति बनाई थी..लेकिन स्वास्थ्य अमले की वह रणनीति फेल हो गई है..और डेंगू का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है..