पैसा जमा करने की प्रक्रिया से हो रहे परेशान,अपनाएं ये टिप्स

500 और हजार रुपए के नोट पर पाबंदी के फैसले ने देशभर में अफरातफरी मचा दी है। एटीएम और बैंकों में लोगों की भीड़ बता रही है कि लोग बस परेशान ही हो रहे हैं। बैंक और एटीएम जाना बेकार हो रहा है। चलिए हम आपको बैंकों व राजधानी के जीपीओ समेत डाकघरों में नोट बदलने या पैसे जमा कराने की प्रक्रिया से बचने के लिए कुछ आसान उपाय बताते हैं। इन्हें आजमा कर लोग परेशानियों से बच सकते हैं।

Random Image

टिप्स

नोट बदलने के लिए बैंकों के साथ-साथ जीपीओ व डाकघर में भी जाकर नोट एक्सचेंज कर सकते हैं।
नोट बदलने का फॉर्म हिंदी व अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध है, अपनी पसंद का फॉर्म भरकर बदली करें।

कुछ एक बैंकों में एक्सचेंज फॉर्म चेक करने के लिए कर्मी हैं, उन्हें दिखाकर आश्वस्त हो लें। लिमिट का ध्यान रखते हुए नोट एक्सचेंज करें।

रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार जरूरी पहचान पत्र की फोटोकॉपी के साथ मूल प्रमाण भी साथ रखें।

बैंक या डाकघर में पहचान पत्र की फोटोकॉपी पर हस्ताक्षर करना नहीं भूलें। दुकानों में एटीएम या डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड के जरिए स्वाइप सिस्टम से खरीदारी कर परेशानी से बच सकते हैं।

चार हजार से अधिक 500 व हजार के नोट हैं, तो उसे अपने खाते में जमा करा दें। बाद में सुविधा अनुसार निकाल सकते हैं।