जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में 5 जनवरी से हाईस्कूल मैदान में सीएम भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष की उपस्थिति मे किसान सम्मेलन होने जा रहा हैं। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आपत्रंण कार्ड छपवाया गया है। लेकिन जिला प्रशासन से इस आमंत्रण कार्ड बहुत बड़ी चूक कर दी हैं। जिस जांजगीर-चांपा नगर के नाम से जिला है उसी नगर पालिका क्षेत्र के कांग्रेसी चांपा नगर पालिका अध्यक्ष जय थावईत का नाम नही हैं। कार्ड मे सम्मानित जनप्रतिधिनियों का नाम नही होने के कारण चांपा वासी अपमानित महसुस कर रहे हैं। इस प्रकार किसी निर्वाचित जनप्रतिनिधि का नाम नही होना जिला प्रशासन का बड़ा लपरवाही देखने को मिल रहा है।
विगत वर्षो से चला रहा परांपरा को एक बार फिर से पलिता लगाने में अधिकारी लगे हैं। जांजगीर चांपा जिले मे अभी तक शासकीय कार्यक्रम में जांजगीर चांपा दोनो नगर पालिका के निर्वाचित अध्यक्षो को नाम हमेशा आमत्रंण कार्ड होता था। लेकिन इस बार जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका चांपा के निवार्चित कांग्रेसी अध्यक्ष जय थवाईत का नाम आमंत्रण कार्ड में नही होने से चांपा नगर के आम जन से लेकर जनप्रतिनिधियों मे रोष हैं।
वही जिस प्रकार जिला प्रशासन एक फिर विवाद को हवा दे दी हैं । जिला प्रशासन नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत का नाम न देकर जनप्रतिनिधियों को अपमानित कर रहे हैं।