महिला समूह की महिलाओं से मिले मुख्यमंत्री.. और देखा धान ख़रीदी केंद्र..दो दिनों के प्रवास पर है CM!..

बलरामपुर.. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय प्रवास पर बलरामपुर जिलामुख्यालय पहुँच गए है..उन्होंने आज बलरामपुर ब्लाक के धान खरीदी केंद्र ग्राम महराजगंज का निरीक्षण किया ..और किसानों से मुखातिब हुए..मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बनाई गई..योजनाओं पर किसानों से सलाह भी मांगे..तथा मुख्यमंत्री ने बलरामपुर ब्लाक के ही ग्राम जाबर स्थित गौठान का निरीक्षण किया..गौठान में उन्होंने मशरूम उत्पादन,बटेर पालन,जैविक खाद उत्पादन व बाड़ी के काम मे लगी महिला समूह की महिलाओं से चर्चा की ..इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत,स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,उच्च शिक्षा ..तकनीकी शिक्षा मंत्री व जिले के प्रभारी उमेश पटेल,सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष(रामानुजगंज विधायक) बृहस्पत सिंह,संसदीय सचिव (सामरी विधायक ) चिंतामणि महराज,कलेक्टर श्याम धावड़े,एसपी रामकृष्ण साहू,जिला पंचायत सीईओ हरीश एस समेत अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद थे।

बता दे कि मुख्यमंत्री बघेल आज बलरामपुर में रात्रि विश्राम कर ..अधिकारी कर्मचारियों और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे..और कल मुख्यमंत्री बलरामपुर में आमसभा को सम्बोधित करेंगे..