केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री और भाजपा सांसद अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया है. श्री अनंत कैंसर से पीड़ित थे और पिछले महीने न्यूयॉर्क स्थित कैंसर अस्पताल से इलाज कराकर घर लौटे थे. जानकारी के मुताबिक देर रात उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें बेंगलुरू के एक निजी अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड दिया.
अनंत कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
छोड गए पूरा परिवार.
केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार के परिवार में उनकी पत्नी तेजस्विनी के अलावा दो बेटियां हैं. इधर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा.