दन्तेवाड़ा..इस मानसून के सीजन में लगातार हो रही बारिश ने नक्सलियों का रास्ता रोक लिया है..और यही वजह है की एक के बाद एक जनमलिशिया सदस्य पुलिस गिरफ्त में आ रहे है.. जो पुलिस के लिए ना सिर्फ कामयाबी का संकेत है..बल्कि दक्षिण बस्तर के विभिन्न थानों में नक्सलियों के विरुद्ध दर्ज लंबित मामलों का पटाक्षेप हो सकेगा…
बता दे की दक्षिण बस्तर में पुलिस और सीआरपीएफ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन मानूसन चला रहे है..जिसके जरिये गाँवो में छिपे नक्सलियों की तस्दीक कर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है..जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं रेंज आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी (ऑप्श)रतनलाल डांगी, सीआरपीएफ डीआईजी एन के लाल,दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव, एडिशनल एसपी (ऑप्श) जीएन बघेल सयुंक्त रूप से कर रहे है..
आज इस अभियान के तहत अरनपुर पुलिस और सीआरपीएफ 111 वी वाहिनी तथा 231 वाहिनी की सयुंक्त टीम की जिले अरनपुर थाना क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी..इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ग्राम रवेली के बर्रेमपारा से जनमलिशिया सदस्य 22 वर्षीय श्यामलाल नुप्पो पिता भीमा तथा 20 वर्षीय हिड़मा राम मंडावी रामा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..
पुलिस के अनुसार इन दोनों के विरुद्ध 1 जून 2018 को सर्चिंग के लिए निकली जवानों की टीम पर कमल पोस्ट कोंदापारा के पास जान से मारने के लिए आईईडी बम प्लांट करने तथा ग्राम रवेली,पोटली ,जबेली में नक्सलियों के मीटिंग करने स्थल चयन करने और पुलिस की रेकी करने के अपराध अरनपुर थाने में दर्ज है…
वही ये दोनों जनमलिशिया सदस्य नक्सलियों द्वारा गाँवो में की जाने वाली मीटिंग की व्यवस्थाओं समेत नक्सलियों की संतरी ड्यूटी किया करते थे…