रायपुर महंगाई ,बेरोजगारी,तथा किसानों के मुद्दे समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रास्ते मे ही रोक दिया है..इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है..तो वही इस समूचे घटनाक्रम के बाद कांग्रेसी प्रदेश पर दमनकारी नीति अपनाने का आरोप लगा रहे है..
देखे वीडियो…
दरसल प्रदेश विधानसभा का घेराव करने का कांग्रेस का यह कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित था..महंगाई,बेरोजगारी,किसानों की आत्महत्या,भूमिहिनो को पट्टा देने समेत सरकार के वादाखिलाफी को लेकर 5000 से अधिक कांग्रेसी विधानसभा घेराव के लिये कुछ करने वाले थे..और इस समूचे कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताएं भी सड़को पर उतरी थी..कांग्रेसी कार्यकर्ता पहले लोधिपारा चौंक पर एकत्र हुए और आमसभा के बाद रैली की शक्ल में विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे..लेकिन पुलिस ने लोधिपारा चौक पर ही बैरिकेट लगा कांग्रेसियों को रोक दिया ,इस दौरान कांग्रेसियों और वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों में जमकर झूमा झटकी हुई..जिसके बाद कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा..इस दौरान पार्टी अध्यक्ष भूपेश बघेल,सत्यनारायण शर्मा,करुणा शुक्ला,प्रदेश के कई दिग्गज नेता मौजूद थे..
देखे वीडियो.