लंबी बीमारी के बाद रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी का निधन हो गया। रविवार सुबह 4 बजे उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली। विले पार्ले में राम मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है राम मुखर्जी लंबे समय से बीमार थे और हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज सुबह 4 उन्होंने उस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि राम मुखर्जी किस बीमारी का शिकार थे इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया है।

बता दें कि राम मुखर्जी ने हिंदी और बंगाली की कई फिल्मों का निर्देशन किया है। वो मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो संस्थाकप सदस्य भी थे। 1997 में आई हिंदी फिल्म राजा की आएगी बारात के प्रोड्यूसर भी राम मुखर्जी ही थे। इसके अलावा राम ने कई फिल्मों का डायरेक्शन किया जिनके नाम हैं।

-हम हिंदुस्तानी (1960)
– लीडर (1964)
– एक बार मुस्करा दो (1972)
– रक्ते लेखा (बंगाली, 1992)
– तोमार रक्ते अमार सोहाग (बंगाली, 1993)
– रक्त नदीर धारा (बंगाली, 1994)
– राम, 1964 में आई दिलीप कुमार और वैजयंतीमाला स्टारर ‘लीडर’ के स्क्रीन राइटर भी थे।