ब्लाक नोडल अधिकारीयों ने पूर्व जिला खेल अधिकारी पर कमीशन लेने व टार्चर करने का लगाया अरोप….

जांजगीर चांपा। जिले के खेल एंव युवा कल्याण विभाग के सभी ब्लाक के नोडल अधिकारीयों ने एकजुट होकर कर अपने विभाग के पूर्व खेल अधिकारी पर मोर्चा खोल दिया है। उन्होने कलेक्टर से शिकायत करते हुए पूर्व खेल अधिकारी पर कमीशन लेने व टार्चर करने का आरोप लगाया है। एंव अहारण व संवितरण अधिकारी का प्रभार किसी अधिकारी को देने की मांग कलेक्टर से किया गया हैं उनका अरोप हैं कि पूर्व जिला अधिकारी का स्थानांतरण अन्य जिले मे हो जाने के बाद भी यहां आकर नोडल अधिकारीयों को परेशान करती है. एवं राशि भुगतान के समय बैंक प्रदाय के पश्चात बैंक आहरण होने पर सभी को जिला कार्यालय बुलाकर अनाप -शनाप राशि कमीशन के तौर पर काटी जाती है। एवं जिला स्तरीय आयोजन में समस्त 9 विकास खंण्डों मे भाग लेने वाले खिलाडियो के दैनिक भत्तों में भी कटौती की जाती है। इसलिए उन्होने कलेक्टर को लिखित में आवेदन देकर कर जांजगीर चांपा जिले के आहरण व संवितरण अधिकारी  बनाने की मांग एवं पूर्व खेल अधिकारी को आहरण व संवितरण अधिकारी से हटाने की बात कह रहे हैं वही उन्होने ने आवेदन पर कार्रवाई नही होने पर सामुहिक इस्तिफा देने की धमकी भी दे रहे है।
क्या है मामला …
जिला मुख्यालय के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पूर्व जिला खेल अधिकारी का स्थानतारंण अन्य जिले मे हो गया है पर अभी भी जिला मुख्यालय में अपने पास राशि अहारण व संवितरण का प्रभार अपने पर रखी है। जिसका विरोध जिले के ब्लाक नोडल अधिकारी कर रहे हैं. लेकिन कलेक्टर के शिकायत के बाउजुद अभी तक व्यवस्था वैसा ही बना हुआ है। ब्लाक नोडल अधिकारीयों द्वारा कलेक्टर से शिकायत के बाद भी इस मामले मे किसी प्रकार की कार्रवाई नही की गई है। जिसके चलते ब्लाक नोडल अधिकारीयों में नराजगी है।