ब्रेकिंगः विडियों: झोलाछाप डांक्टर के गलत इलाज के कारण 4 वर्षीय बच्चे की मौत …. नैला के वार्ड क्रमांक 2 दर्रीपार की घटना …..

जांजगीर चांपा। नैला वार्ड क्रंमाक 2 दर्रीपार में एक 4 वर्षीय बालक की मौत झोलाछाप डांक्टर के गलत ईलाज के कारण मौत हो गई। आज सुबह बालक को बुखार आने से वार्ड नं. 2 दर्रीपार मे एक झोलाछाप कथित डांक्टर सुनील प्रधान से इलाज कराना महंगा पड़ गया। बिना पंजीयन,डिग्रीधारी अपना क्लीनिक खोलकर सालभर अपना धंधा कर रहा हैं। आसपास के लोग कथित डांक्टर से शिक्षा के अभाव चेकअप कराने आते है। उसी तरह आज सुबह वार्ड नं. 2 दर्रीपार निवासी रोशन गोड़ 4 वर्षीय पिता मंगल गोड़ को बुखार आने पर डांक्टर के क्लिनिक लेकर आये डांक्टर बच्चे को डेकानन मिला के टेक्सीन की इंजेक्शन लगा दिया। इलाज के बाद परिजन बच्चे को घर ले आये। घंटे देर बाद बच्चे का शरीर नीला पड़ गया और बच्चे की मौत हो गई । बाद में बच्चे के परिजन जिला हास्पिटल ले गये जहां डांक्टरो ने मौत की पुष्टि कर दी। समाचार लिखे जाने तक बच्चे के परिजनों ने नैला पुलिस को सूचना दी हैं पर नैला पुलिस का कहना है जब तक हमारे पास लिखित में शिकायत नही आयेगा तब तक हम डांक्टर के खिलाफ कार्रवाई नही कर सकते।

विडियों…