महासमुंद.. पुलिस ने आज एक मामले की जांच के दौरान 3 लाख के नकली नोटों के साथ 5 आरोपियों आरोपियों को गिरफ्तार किया है..नकली नोट छापने के लिए उपयोग में लाये जा रहे प्रिंटर को भी जप्त किया है..
दरअसल जिले में लोगो को पैसे दोगुने करने का झांसा देकर नकली नोट खपाने के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है..पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के मुताबिक कुछ दिन पूर्व तुमगांव थाना क्षेत्र में पैसे दोगुने करने के नाम पर एक ग्रामीण से 1 लाख के एवज में इस गिरोह के सदस्यों ने 2 लाख के नकली नोट खपाकर ठगी की थी..और शक होने पर उसने पुलिस से मामले की शिकायत की थी..पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी..और पुलिस खुद पैसे डबल करने के इस फार्मूले में पैसे लेकर आरोपियों का इंतजार कर रही थी..और पुलिस के द्वारा बनाये गए प्लान में आरोपी फंस गए..और पुलिस के पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पैसे डबल करने के नामपर लोगो के बीच नकली नोट खपाये जाने का अपराध स्वीकार कर लिया..जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर से 3 लाख के नकली नोट समेत एक कलर प्रिंटर को जप्त किया है..
बता दे कि पुलिस ने इस मामले में महासमुंद और मुंगेली जिले के पथरियां से आरोपियों की गिरफ्तारी की है..पुलिस ने दिनेश बंजारा, हनुमान धृतलहरे, नरेंद्र मंगेशकर, जयकुमार और तिहारु कोसले को गिरफ्तार किया है..जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया..जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है..