जांजगीर-चांपा. जिले के सक्ती इलाके में स्थित एक पेट्रोल पम्प में आज जमकर हंगामा हुआ. गुस्साए लोगों ने जमकर तोड़फोड़ भी की. दरअसल पेट्रोल में मिलावट को लेकर नाराज़ उपभोक्ताओ ने पेट्रोल पम्प पर अपना गुस्सा उतारा..और भारी हंगामे के बाद अधिकारीयों द्वारा पेट्रोल पम्प को सील करने के आश्वासन के बाद शांत हुए.
- उपभोक्ताओं ने किया हंगामा
मामला जांजगीर के सक्ति इलाके के कंचनपुर स्थित पेट्रोल पम्प का है. जहाँ पेट्रोल में मिलावट को लेकर गुस्साए उपभोक्ताओं ने पेट्रोल पम्प पर हंगामा मचा दिया..और तोड़फोड़ भी की. वहीँ पेट्रोल पम्प हो रहे हंगामे की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अधिकारीयों को हुई. तो मौके पर पुलिस बल के साथ तहसीलदार पहुंचें. उन्होंने सभी हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं को शांत कराने की कोशिस की लेकिन वह नहीं माने.
- आश्वासन के बाद शांत हुआ मामला
बाद में अधिकारीयों ने पेट्रोल पम्प को सील करने का आश्वाशन दिया और सैंपल जाँच करने के बाद संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. तब कहीं मामला शांत हुआ.