बिलासपुर नागपुर रेल मंडल के बाकल रेलवे स्टेशन में पांच दिनों तक नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है, इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत बाकल रेलवे स्टेशन को ग्रुप सी से बी ग्रुप में किया जायेगा। इसी को ध्यान में रखते हुये राजनांदगांव-डोगरगढ रेलवे स्टेशनों बीच बाकल रेलवे स्टेशन में पांच दिनों तक दिनांक 26 से 29 मई, 2018 तक इंटरलोकिंग का कार्य एवं 30 मई, 2018 को सुबह 08.00 बजे से 20.00 बजे तक नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा-
रदद होने वाली गाडियां-
01 दिनांक 26 एवं 27 मई, 2018 को रायपुर से छुटने वाली 68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।
02 दिनांक 27 एवं 28 मई, .2018 को डोगरगढ से छूटने वाली 68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू रदद रहेगी।
03 दिनांक 30 मई, .2018 को रायपुर से छूटने वाली 68705 रायपुर-डोगरगढ मेमू रदद रहेगी।
04 दिनांक 30 मई, 2018 को 68706 डोगरगढ-बिलासपुर मेमू को डोगरगढ एवं रायपुर के बीच रदद रहेगी।
नियंत्रित होने वाली गाडियां-
दिनांक 26 एवं 27 मई, .2018 को रायपुर रेल मंडल में 18239 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को लगभग 02.00 घंटे नियंत्रित की जायेगी।
दिनांक 26 मई, .2018 को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस को लगभग 01.30 नियंत्रित की जायेगी।
दिनांक 25 मई, .2018 को अजमेर से छूटकर 26 मई को नागपुर पहुचने वाली 18422 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस को लगभग 00.15 मिनट नियंत्रित की जायेगी।
दिनांक 25 मई, .2018 को गांधीधाम से छूटकर 26 मई को नागपुर पहुचने वाली 12993 गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस को लगभग 00.30 मिनट नियंत्रित की जायेगी।
दिनांक 29 मई, .2018 को सूरत से छूटकर 30 मई को नागपुर पहुचने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस को लगभग 01.40 घंट नियंत्रित की जायेगी।
दिनांक 26 एवं 27 मई, .2018 को टाटानगर से छूटकर 27 एवं 28 मई को दुर्ग पहुचने वाली 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर को लगभग 01.15 घंटे दुर्ग में नियंत्रित की जायेगी।