Breaking.. गृह मंत्री के बेतुके बोल.. राजधानी में पीलिया से हो रही मौतों पर बोले…स्वभाविक मौते!…

कोरबा (कृष्णमोहन कुमार) प्रदेश के गृह और पीएचई विभाग के मंत्री रामसेवक पैकरा फिर से एक बार विवादों के घेरे में आ गए है..यू तो मंत्री जी के पास कानून व्यवस्था के अलावा लोगो स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने वाला पीएचई विभाग भी है..लेकिन मंत्री जी ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में पीलिया से हो रही मौतों के सम्बंध में बेतुका बयान मीडिया को दिया है…

दरसल प्रदेश के गृह और पीएचई मंत्री रामसेवक पैकरा आज कोरबा जिले के प्रवास पर है..इसी दौरान वे मीडिया से मुखतिब थे,मंत्री जी से पत्रकारों ने पूछा कि प्रदेश की राजधानी में दूषित पानी पीने से पीलिया ग्रस्त कई लोगो की मौते हुई है..और पीएचई विभाग इस पर क्या कार्यवाही कर रही है?..इतने में मंत्री जी का एक हैरान करने वाला जवाब आया  “मौत स्वभाविक है सबका”.. ये ईश्वरीय है जिसको जाना होगा जाएगा, सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कर रही है प्रयाश,रही बात पीलिया की तो वह किसी को भी हो सकता है…
यहाँ देखे क्या कहा गृह व पीएचई मंत्री ने…
https://youtu.be/uFdjYhrSluY