रायपुर..कांग्रेस आज देर शाम अपने 72 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है..सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस में सूबे के 32 सीटो को लेकर आम सहमति बन गई थी..मगर 40 सीटों में पेंच फंसने की वजह से कांग्रेस ने पूरे 72 प्रत्याशियों की लिस्ट को रोक कर रखी गई थी..
दरसल सूत्रों के हवाले से जो खबरे निकलकर आ रही है..उसके मुताबिक कांग्रेस आलाकमान से मुहर लगने के बाद 40 प्रत्याशियों की फेहरिस्त लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिहदेव दिल्ली से वापस लौट चुके है..हालांकि कुछ सिटिंग एमएलए को कांग्रेस ने पहले ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए दे दिए थे…जिनमे से कुछ सम्भावित उम्मीदवारों ने तो दूसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन फार्म भी खरीद लिए है..
लेकिन कुछ की हालत इसलिए खराब है क्योंकि टी. एस. सिंह ने पिछले दिनो कोरबा मे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये कहा था कि अगर परफारमेंल खराब है तो सीटिंग एमएलए का टिकट कट सकता है.