डीजल एवं पेट्रोल के दामों में वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस ने मनाया विश्वास घात दिवस……

 

जांजगीर। विगत 12 दिनों से कर्नाटक चुनाव के बाद जिस प्रकार से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में दिन-प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है तथा केन्द्र की मोदी सरकार के चार साल के दौरान जनता से की गई वादाखिलाफी के विरोध में आज जिला महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती हेमलता राठौर के नेतृत्व में स्थानीय चकहरी चौक में धरना-प्रदर्शन कर मोदी सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुये डीजल व पेट्रोल में हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करने तथा पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की। श्रीमती राठौर ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि आज जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 86.28 डालर प्रति बैरल है। बावजूद इसके मोदी सरकार ने साल 2014 से जनवरी 2016 तक एक्साईस ड्यूटी में करीब 9 गुना बढ़ोत्तरी किया है। 2018 के बजट में भले ही केन्द्र सरकार ने एक्साईस ड्यूटी 2 रूपए प्रति लीटर की दर से घटाया, किन्तु दूसरी ओर रोड सेस 8 प्रतिशत बढ़ाकर बात घुमा फिराकर वहीं पहुंचा दिया है। हमारी मांग है कि पेट्रोल और डीजल में बेतहाशा एक्साईस ड्यूटी में की गई बढ़ोत्तरी को कम करते हुये इन उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाकर लोगों को राहत पहुंचाई जाये। इस दौरान प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष विवेक सिंह सिसोदिया, अजा विभाग के प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रमेश पैगवार, प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी, ऋषिकेश उपाध्याय, भगवान दास गढ़ेवाल, ऋषि शर्मा सहित महिला कांग्रेस की निशा राठौर, पुनम अग्रवाल, कुमारी बाई थवाईत, सुनीता बाई, कृष्णा बाई, लक्ष्मीन बाई, कु. सारथी, ईतवारा बाई, लक्ष्मीन सारथी, युना सारथी, मीना गढ़ेवाल, बिरस गढ़ेवाल, हेमा गढ़ेवाल, शांति बाई, सरस्वती कश्यप, पार्वती बाई, गीता राजपूत, नीरा चौरसिया, सुमित्रा बाई, सुलोचना, नुरबी, मनीषा डहरिया, कमला बाई, कुसूम बाई, दर्शली राठौर, कांति बाई, कमला गोड़, शांति यादव, विमला यादव, सुलेखा राठौर सहित महिला कांग्रेस की अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे